Midjourney की मदद से AI तस्वीर कैसे बनाएँ? How to Use Midjourney Ai in Discord

हेलो! Guys! आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि “Midjourney” का इस्तेमाल करके Discord में AI तस्वीर कैसे बनाएँ? AI से आप किसी भी तरह के फोटो बना सकते हैं। बस आपको लिखना होता है कि किस तरह का फोटो आपको उससे बनवाना है।

Midjourney की मदद से AI से तस्वीर कैसे बनाएँ?

दोस्तों! आज के Modern ज़माने में AI ने बड़े- बड़े मुश्किल कामों को आसान बना दिया है। वैसे तो कईं कामों के लिए AI का Use होता है। आज हम उनमें से ही एक AI जिसका नाम MIDJOURNEY है! इसकी मदद से फ़ोटो बनाना सीखेंगे।

Midjourney को Access कैसे करें? How do I Access Midjourney AI?

इसके लिए आपको सबसे पहले Midjourney की invitation चाहिए होगी, जो कि आपको आसानी से मिल जाएगी! इसके लिए बस आपको गूगल में “Midjourney” लिखकर search करना होगा!

Search करने के बाद आपको Page को थोड़ा Scroll करना होगा!

how to use midjourney ai discord

और “Discord” website पर click करते ही यह आपको Playstore पर भेज देगा जहाँ से आपको ‘Discord’ को download करना है! और इसमें अपना account बना लेना है! 👇👇

यह भी पढ़ें👉 फ़ोटो Background को बिना बदले कैसे Blur करते हैं? How to Blur Background in Mobile?

Account बनाने के बाद क्या करेंगे?

Account बनाने के बाद आपको पहले जो ईमेल या नंबर दिया account बनाते समय उसे अपने ‘discord’ को verify करवा लेना है! Verify करने के लिए आपके Email पर ‘Discord’ की तरफ से एक verificaiton mail आएगा, उसे खोलकर ‘verify’ पर tap करके आपका ‘discord’ को verify हो जाएगा!

इसके बाद फिर से आपको अपने Browser में जाना है, और फिर से ” Midjourney” invitation के लिए उसी “discord” वाली website पर click करना है और यह आपको “discord app” में Redirect कर देगा!

invitation Accept करने के बाद आपको 5 minute wait के लिए बोला जाएगा! इसके बाद जब आप app में ही left से Right Scroll करेंगे तो “Newbies39” की तरह के Thread देखने को मिलेंगे! जैसा कि ऊपर तस्वीर में दिख रहा है। जिनमें जाकर आप अपने लिए किसी भी तरह का फोटो बना पाएंगे!

अपना फ़ोटो बनाने के लिए कौनसी Command का use करेंगे?

जब भी आपको अपने लिए कोई फ़ोटो बनाना होता है तो उसके लिए Ek Command देनी होती है!

चलिये इसे Step by Step समझ लेते हैं?

पहला Step:- आपको Text Box में जाकर यह लिखना होगा👉 “/imagine prompt:” बल्कि आपको सिर्फ “/imagine” लिखना है और ऊपर की तरफ suggession में यह अपने आप दिखा देगा, जैसा कि आप नीचे picture में देख सकते हैं।👇

Step 2:- जब आप /imagine prompt: command दे चुके हों तो उसके आगे आपको जिस तरह का फोटो AI से बनवाना है, उसके बारे में कुछ details ज़रूर देनी पड़ेगी जैसे:- “children playing around” 👇नीचे आप Example से समझ सकते हैं!

Step Three:- अपने फोटो के बारे में details देने के बाद आपको Send Button पर Tap कर देना है! इस तरह आपका फ़ोटो Processing में चला जाता है! इसको बनने में 1 minute तक समय लग सकता है! यह depand करता है आपके Internet Connecction पर!

Step 4:- जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं! हमारे फ़ोटो का Result मिल चुका है! इसमें 2 से 3 मिनट लगे पर Result मिला!

Step 5:- हर बार जब भी आप command देंगे तो यह AI सिर्फ 4 ही फ़ोटो बनाकर देगा! इनमें से अगर आपको कोई फ़ोटो पसंद आता है तो नंबर के हिसाब से फ़ोटो के नीचे जो “U1′ “U2” “U3” “U4” हैं!

यह उन चारों के लिए किसी भी एक फोटो को SELECT करने के लिए इस्तेमाल होते हैं! मान लीजिये मुझे ऊपर की तरफ दूसरे नम्बर का फोटो पसंद आया है तो मैं उसके लिए “U2” Select करूंगा ! और थोड़ी देर बाद आप इसका Result देख सकते हैं! 👇

Step 6:- अब ऊपर वाले फ़ोटो को अपने फ़ोन में Save करने के लिए आपको उस फ़ोटो पर click करना है! और नीचे दिखाए फ़ोटो के अनुसार इसको Save कर लेना है! 👇

फ़ोटो पर क्लिक करके Right side से three dot पर जाएं! नीचे Save का Option आ जायेगा! आपका फ़ोटो अब आपकी Gallery में Save हो चुका है! 👇

फ़ोटो बनाने में आने वाली Distraction से बचने के लिए अलग से Thread कैसे बनाएं?

जब आप Newbies के किसी Section में Enter होंगे तो वहाँ पर पहले से बहुत user होते हैं, जिसकी वजह से जब आप अपने फोटो को बनाने के लिए command देते हैं तो उसके लिए आपको थोड़ा Struggle करना पड़ता है अपने बने हुए फ़ोटो को ढूंढने के लिए! तो इसका बस एक ही रास्ता है कि आप अपने लिए अलग से Thread बना सकते हैं!

इसके लिए आप इन तस्वीरों से समझ सकते हैं!

जैसा कि आप नीचे फ़ोटो में देख सकते हैं! ऊपर सीधी तरफ #chat पर click करना है! और + के निशान पर Tap करके एक Thread बना लेना है!

Step 2:- जब आप ऊपर दिखाई फ़ोटो की तरह + पर click करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह की Window खुलकर आ जायेगी! 👇

इसमें आपको Thread Name में कोई भी नाम दे देना है! और Text box में जाकर कुछ भी लिखकर Send button पर टैप कर देना है! इस तरह आपका अलग से Thread बनकर तैयार हो जाएगा! और अब आप आसानी से वही \imagine prompt: वाली command देकर कोई भी फ़ोटो बना सकते हैं!

क्या मैं मिड जर्नी को फ्री में इस्तेमाल कर सकता हूं?

mid journey अभी अपना ट्रायल वर्जन चला रहा है जिस पर सिर्फ एक लिमिट तक हे आप उस पर फ्री में इमेज बना सकते हैं इसके बाद आपको इसका एक प्लान खरीदना पड़ेगा

क्या आप एआई जनरेटेड कलाकृति बेच सकते हैं?

बिल्कुल आप ऐसे जेनरेटेड इमेज में कुछ कस्टमाइजेशन करके उनको Sell करके उनसे पैसे भी कमा सकते हैं! बस एक चीज ध्यान रखें किसी सेलिब्रिटी की पिक्चर को AI में कन्वर्ट करके बेचने की कोशिश ना करें इससे कॉपीराइट आ सकता है!

Conclusion

दोस्तों! इस आर्टिकल में मैंने लगभग सभी चीज़ बताई है जो आपको इस AI में किसी भी तरह का फोटो Generate करने के लिए चाहिए होगा! इसमें मैंने account बनाने से लेकर, आपकी बनी तस्वीर को save करने तक सारे Steps आपको बताएं हैं!

अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो comment में ज़रूर पूछें!

शुक्रिया!

FAQ

क्या हम AI से हर तरह की Picture बना सकते हैं?

नही इसमें कुछ Text पर पाबंदी है, जो गलत चीजों से जुड़े होते हैं, क्योंकि लोग इनका गलत इस्तेमल कर सकते हैं।

AI से Full HD में फ़ोटो कैसे बनवाएं

इसके लिए आपको command देते समय अपने text में comma देने के बाद, “HD” या 8k, Ultra HD इस तरह के word का इस्तेमाल करना होगा।

यह AI कौनसी भाषा पर काम करता है?

यह Mainly English में ही command समझ सकता है! और आपके हर text भी English में ही समझकर तस्वीर बनानकर देता है।

Leave a Comment