मोबाइल से अपने किसी भी फ़ोटो को Professional Photo में बदला जा सकता है! इसके लिए आपको अलग किसी DSLR की ज़रूरत नही पड़ेगी। आज के इस article में मैं यहीं Explain करने वाला हूँ कि कैसे आप एक साधारण से फोटो को DSLR कैमरे की तरह चमका सकते हैं, वह भी सिर्फ मोबाइल से।
इस Article के last तक पहुंचते-पहुंचते आप सीख चुके होंगे कि कैसे किसी भी फ़ोटो को एक Professional Photo का look दिया जा सकता है, आपके अपने फ़ोन से।
इस Article में आगे बढ़ने से पहले जिन tools का इसमें Use करने वाला हूँ! उनकी list नीचे आप देख सकते हैं।
किन-किन Apps की ज़रूरत पड़ेगी?
- PicsArt
- Lightroom
- Snapseed
- Background Picture
PicsArt का Use?
सबसे पहले आप अपने फोटो को लें, और उसका background Remove कर दें! अगर आपको नही पता कि कैसे किसी भी फ़ोटो का background हटाना है, तो आप यह Article पढ़ सकते हैं, इसमें मैंने PicsArt के Useful Features के बारे में बात की है। 👉 PicsArt से फ़ोटो कैसे Edit करें?
आईये तस्वीरों के साथ समझते हैं?
Guys! आज मैं आपको मेरा ही एक फ़ोटो को Professional Photo में Edit करके बताऊँगा! इसलिए आपसे गुज़ारिश है कि इन आसान Steps को ध्यान से देखकर! आप भी एक Perfect फ़ोटो Edit कर सकते हैं।
आज का हमारा फ़ोटो होगा यह👇
Step 1. Picsart में जाएं, कोई भी फ़ोटो Select करें👇
और उसका Background हटाने के लिए Cutout Option पर Click करें, इसके बाद Person को Select कर दें, इससे आपके फ़ोटो का background अपने आप हट जाएगा! अगर नही हटता है, या कुछ कमी रह जाती है, तो यह का आप उसी जगह Brush को Select करके भी कर सकते हैं।
और अगर आपके पास PicsArt का Pro Version है तो, इसमें एक option है जो इससे बेहतर काम करता है। Remove BG नाम का यह feature आपके किसी भी फ़ोटो के background को चुटकियों में बिल्कुल Perfectly हटा देता है।
Background हटाने के लिए आप Remove BG एक online Tool है उसकी मदद से भी हटा सकते हैं, और यह भी बिल्कुल Perfect तऱीके से आपके किसी भी फ़ोटो से background remove करके दे देता है 👇👇
जब आप अपने फोटो का background हटा चुके हों, तो अब आता है हमारे अगला Step! और वह है अपने फोटो के लिए एक अच्छा और Suitable Background ढूंढना!
Step 2:- वैसे आप अपने फोटो के लिए PicsArt से कोई भी background ले सकते हैं, पर मैं यहाँ आपको सलाह दूंगा की एक बढ़िया Background आपको गूगल Search करके Pixabay या Pexels पर जाकर लेना चाहिए! जो कि आपके फ़ोटो के लिए बिल्कुल Perfect हो।
और कमाल की बात है कि यह दोनों site बिल्कुल free हैं। मैं यहां पर एक dark blue background का use करने वाला हूँ! ताकि मैं अपने फ़ोटो को background से अच्छे से Match हो जाए! 👇👇
फ़ोटो के पीछे Perfectly Background कैसे Add करें?
- अपने फोटो के पीछे बैकग्राउंड लगाने के लिए Draw Option पर Click करें!जैसा कि Picture में दिखाया गया है!
- इसके बाद Double icon आपको नजर आएंगे उन पर टैप करें,
- और + पर click करके अपनी Gallery से वह background Select कर लें, जो अपने Download किया था।
- उस Background को अपनी उंगली से Hold करके अपने फ़ोटो के नीचे ले आएं! इस तरह आपका Background आपकी Picture के पीछे Set हो जाएगा।
Lightroom का Use?
lightroom में colour add करने के लिए सबसे पहले अपने फोटो को lightroom में add करें! और colour option में जाकर आने हिसाब से colour select कर सकते हैं। आप नीचे दिखाए गए फ़ोटो में देख सकते हैं, की lightroom से आप आने फ़ोटो कोंकीस क़द्र ओर अच्छा बना सकते हैं।
Snapseed का Use?
Snapseed में अपनी Gallery से Direct फ़ोटो को ले जाएं या App को खोलकर! अपने फोटो को select करें! और HDR-Scap को Select करके अपने हिसाब Glow को आगे पीछे करके Set कर सकते हैं! इससे आपके photo में काफी Enhancement आजायेगी।
Photo को HDR में बदलना?
Note: ध्यान रहे कि Glow को ज़्यादा न बढ़ाएं! इससे आपके फ़ोटो की quality बिगड़ सकती है।
Photo में Glamour Glow का Use करना?
Glamour Glow का काम फ़ोटो में Smooth लाना है, और यह काम Snapseed Perfectly तऱीके से करता है! इसके लिए आपके पहले फ़ोटो Select करना है, इसके बाद Tool Section में जाकर Glamour Glow को Select करना है!
और इसके बाद आप उसमें दिए नंबर के हिसाब से Smooth को कम या ज़्यादा कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिकह सकते हैं
Photo में Vintage का Use करना?
ऊपर दिए Steps की तरह आप इस Feature को भी Tool से जाकर Use कर सकते हैं! और अपने हिसाब से उसमें दिए गए नम्बर के हिसाब से जिसमे 1-12 तक नम्बर होते हैं!
अब अगर आपको अपने फोटो को background के हिसाब से Suitable बनाना है तो उसी हिसाब से यहां भी आपको कोई colour Select करना है।
मैन अपने फोटो के लिए यहाँ 12 नम्बर का colour Select किया है। ताकि फ़ोटो को मैं आने background के हिसाब से दिखा सकूँ। इस Case आपको आने background के हिसाब देखना है कि क्या करना है।
Result?
अब देखते हैं कि इसका Result क्या निकला है। जैसा कि आप देख सकते हैं, हमने एक साधारण Picture कितना Professional Photo में Design कर दिया है।
जो कि पहले ऐसा था और अब आपके सामने है Result👇
Before
After
Conclusion
तो Guys! आज का नतीजा यह है कि मैंने आपको सबकुछ अच्छे से cover करने की कोशिश की है! फिर भी अगर आपका कोई सवाल है तो आप एक Comment ज़रूर छोड़ें!😊
Hello, My Name is Anwar Rao! And I am 24 years old. My Expertise in Photography and Picture Editing Content! I’m Excited To Share Some Unique Content With You Guys! Thanks😊
2 thoughts on “Editing | How Do i Make My Photos look Professional on Mobile? Hindi”