Picsart से Photo Edit कैसे करें | 8 Useful Features

तो दोस्तों! क्या आप जानना चाहते हैं कि PicsArt से फ़ोटो Edit कैसे करें! इसका Best तरीक़ा क्या हो सकता है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं!

आज मैं आपको Picsart से फ़ोटो Edit करने का बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हूँ! जिसका use करके आप अपने फोटो को और भी ज़्यादा Attractive बना सकते हैं!

यह भी पढ़ें👉 Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाएं?

मैं आपके साथ जो कुछ आज शेयर करने वाला हूँ वह आप नीचे list के हिसाब से आप देख सकते हैं👇👇

1. PicsArt से फ़ोटो को किन-किन तरीक़ों से Edits किया जा सकता है?

इस App से आप बहुत तरीक़ों से फ़ोटो Edits कर सकते हैं.

जैसे:-

  • Background Remove करना!
  • फ़ोटो को Cartoon में बदलना
  • फ़ोटो को Beautiful बनाना
  • Collage फ़ोटो बनाना
  • फ़ोटो में Text डालना

2. Background Remove करना?

अपने फ़ोटो का Background हटाने के लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका है कि अपने फ़ोन की गैलरी में जाएं! और उस फोटो को सिलेक्ट करें जिसका बैकग्राउंड आपको हटाना है.

बैकग्राउंड हटाने के लिए आपको कैंची की तरह दिखने वाले एक टूल को सेलेक्ट करना होगा. जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है! 👇 इसमें Auto Detection को सेलेक्ट करके भी आप 10 से 15 सेकेंड के अंदर! अपने फोटो का सारा बैकग्राउंड हटा सकते हैं!

इसके अलावा आप अगर चाहे तो इसमें अपने फोटो को कई तरह के कलर में भी डाल सकते हैं! जैसा कि मैंने ऊपर दिखाया है! Background हटाने के लिए आप RemoveBG Tool का भी इस्तेमाल कर सकते हैं! लेकिन उसके लिए आपको इसका Pro Verison लेना पड़ेगा।

3. अपने फोटो में किस तरह का Background लगाना चाहिए?

ज्यादातर लोग जब भी अपना फोटो एडिट करते हैं वह नहीं जानते! कि उन्हें अपने फोटो के लिए कौन सा बैकग्राउंड इस्तेमाल करना है! इसी वजह से वे लोग अपने फोटो को सही से एडिट नहीं कर पाते हैं.

ज़्यादा Detailed जानने के लिए इस वीडियो को देखें👇

लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि अपने फोटो बैकग्राउंड के लिए उचित बैकग्राउंड ही इस्तेमाल में लाएं! जैसे कि आप इसके लिए PicsArt के ही सर्च बारे में सर्च करके अच्छे-अच्छे बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पर मैं इसके लिए आपको सलाह दूंगा कि आप गूगल पर जाकर !पिक्सेबे या Pexels.com से जाकर कोई अच्छा सा बैकग्राउंड डाउनलोड कर लें।

ध्यान रखें:

बैकग्राउंड ज्यादा तड़कता भड़कता या कलरफुल ना हो अगर आपका फोटो रात के अंधेरे का है तू बैकग्राउंड को भी इसी तरह थोड़ा डार्क लें ताकि आपका फोटो आपके बैकग्राउंड से अच्छे से मैच कर जाए
 इसके अलावा आप अपने बैकग्राउंड को थोड़ा Blur कर दें तो फोटो में चार चांद लग सकते हैं बैकग्राउंड को ब्लर करने के लिए PicsArt में ही Tool Section में जाकर आप आसानी से अपने फोटो को Blur कर सकते हैं जितना चाहे कम या ज्यादा जैसा कि नीचे दिखाया गया है👇👇

4. PicsArt में फोटो को कार्टून में कैसे बदलें? How to Convert Photo to Cartoon in PicsArt?

अगर आप अपने फोटो को कार्टून में बदलना चाहते हैं, यह कार्टून की तरह दिखने वाले अवतार में बदलना चाहते हैं! तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर सकते हैं!

सबसे पहले वह पिक्चर लीजिए, जिसको आपको कार्टून में बदलना है! और अगर हो सके तो उसका बैकग्राउंड हटा दें! 👇

5. फोटो को Retouch से खूबसूरत बनाना? Make photo beautiful with Retouch?

अगर आप अपने फोटो को मनचाहे तरीके से चमकाना चाहते हैं. या अपने चेहरे से दाग धब्बे निशानाथ वगैरह हटाकर चेहरे को Smooth बनाना चाहते हैं! तो इसके लिए भी PicsArt इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके लिए आपको उस फोटो को Select करना होगा, जो आपने Edit किया है! ध्यान रहे पहले से Edit किए हुए फोटो को ही आप उसमें Effect डालें! जैसे कि Smooth Effect या बालों का कलर चेंज करना हो वह सब आसानी से इसमें आप कर सकते हैं! जैसा कि मैंने नीचे दिखाया है

6. Collage फ़ोटो बनाना?

पिक्स आर्ट में कॉलेज फोटो बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप कौन फोटो को सेट करना होगा! जिनसे आप कॉलेज फोटो बनाना चाहते हैं!

इसके बाद उन फोटो सेट करने के बाद आप अपना डिजाइन चूस कर सकते हैं! और आसानी से किसी भी डिजाइन में अपने फोटो को रख सकते हैं!

कॉलेज फोटो बनाने के लिए पिक्स आर्ट में जाएं और Make a Collage पर Click करें जैसे कि आप ऊपर देख सकते हैं!

7. फ़ोटो में Text डालना

पिक्स आर्ट में किसी फोटो पर Text लिखना भी बहुत आसान है! इसके लिए आप किसी फोटो को सिलेक्ट करके उसमें आसानी से टेक्स्ट वाले Section में जाकर आसानी से कुछ भी लिख सकते हैं!

और लिखे गए Text को किसी भी Font और कलर में आसानी से बदल सकते हैं भी बदल सकते हैं।👆

8. Photo को AI Enhance से और Atteractive कैसे बनाएं?

PicsArt का यह तूल Premium वाले Users को ही मिलता है, इसके लिए आपको PicsArt के Pro Version की ज़रूरत पड़ सकती है।

आप अपने फोटो को AI Enhance Tool से और भी ज़्यादा Attractive ज़बर्दस्त बना सकते हैं।

इसके लिए आपको अपना कोई फ़ोटो select करना होगा! इसके बाद Tool Section में ही जाकर AI Enhance Tool को Select करें! और अपने किसी भी फ़ोटो को और ज़्यादा बेहतरीन बनाएं! उदाहरण! के लिए आप नीचे देख सकते हैं।👇👇

Note: कभी-कभी यह Tool आपके फ़ोटो में ज़्यादा colour भर देता है, ईसलिए इससे आप ज़्यादातर Nature के फोटो को ही निखार सकते हैं! और अगर यह Tool आपके किसी भी फ़ोटो पर Perfectly काम कर जाए तो इससे बेहतर कुछ नही है।

Wrap Up

तो दोस्तों! इस आर्टिकल के जरिए मैंने आपके सभी सवालों को हल करने की कोशिश की है! उम्मीद करता हूं कि अब आप आसानी से अपने फोटो को Retouch और उसका बैकग्राउंड Remove आसानी से कर पाएंगे! अगर आपका कोई और सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं शुक्रिया!

FAQ

फोटो Edit करने के लिए कौन सा App Best है

फोटो एडिट करने के लिए आप पिक आर्ट के अलावा Snapseed Lightroom और Canva का इस्तेमाल भी कर सकते हैं यह Most Pupolar Apps हैं, जिनसे आप अपने फोटो को बहुत ज्यादा बेहतर बना सकते हैं

LR में फोटो एडिटिंग कैसे करते हैं

lightroom में भी आप PicsArt की तरह फोटो Edit कर सकते हैं बस उसके कुछ features पिक्सआर्ट से बेहतर है, या कह सकते हैं कि अलग है ज़्यादा जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते 👉 lighroom से फ़ोटो कैसे Edit करें?

Online बैकग्राउंड कैसे हटाए?

ऑनलाइन बैकग्राउंड हटाने के लिए आप PicsArt का भी use कर सकते हैं इसके अलावा एक वेबसाइट है जिसका लिंक यह है इस पर जा सकते हैं👉 Remove Background Online in Seconds

फोटो पर डेट कैसे डालें?

किसी भी फोटो पर डे डालने के लिए आप पिक्स आर्ट में आसानी से यह काम कर सकते हैं जैसा कि मैंने ऊपर बताया है PicsArt में किसी भी फोटो पर टेक्स्ट add करने का तरीका! उसी तरीके को अपनाकर आप किसी भी फोटो में तारीख डाल सकते हैं।

2 thoughts on “Picsart से Photo Edit कैसे करें | 8 Useful Features”

Leave a Comment